अक्षय तृतीया | Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया का फल अक्षय यानी कि कभी न मिटने वाला होता है. अक्षय तृतीया पर दान पुण्य का भी अत्यंत महत्व है. इस दिन किए गए दान का कई गुना फल प्राप्त होता है. इस बार अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जाएगी.

(पितरों की आत्मशांति, अक्षय यश, लक्ष्मी प्राप्ति एवं कीर्ति हेतु)

वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya कहते हैं।

इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा, श्री विष्णु भगवान की पूजा, और श्रीकृष्ण भगवान की पूजा करने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है.

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए और अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी जी को श्री सूक्त से 16 बार कुमकुमार्चना करनी चाहिए. इस दिन किए हुए दान, होम, स्नान, जप आदि पुण्य कर्मों का अक्षय फल होता है।

इस दिन उपवास करके भगवान विष्णु, लक्ष्मी, श्रीकृष्ण का पूजन किया जाता है।

इस दिन सोना खरीदा जाता है | इसदिन पित्रों के प्रति कुम्भ दान किया जाता है |

जो कर्म (काम) का कभी क्षय नहीं होना चाहिए ऐसे शुभ कर्म इस दिन करने चाहिये |

इस दिन जौ के दान का विशेष माहात्म्य बताया गया है, क्योंकि सभी धान्यों का राजा जौ को माना जाता है।

इस दिन नर-नारायण, परशुराम तथा हयग्रीव अवतरित हुए थे। इसलिए इस दिन इनकी जयंती भी मनाई जाती है।

इस दिन विवाह आदि शुभ कार्य करने की भी परंपरा है।

भगवान बदरीनारायण के कपाट भी इसी दिन खुलते हैं।

पुराणों के अनुसार इसी दिन से सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ हुआ था। विष्णु धर्मोत्तर पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति एक भी अक्षय तृतीया का व्रत कर लेता है, वह सब तीर्थों का फल पा जाता है।

Akshaya Tritiya vaibhavguru

रोगनाशासाठी मंत्र

रोगनशेषानपहंसि तुष्टा

रुष्टा तु कामान् कसलानभीष्टान् ।

त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां

त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥

  • षष्ठी पूजन

    षष्ठी पूजन

    षष्ठी पूजन

  • Panchamukhi hanumankavach |॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥

    Panchamukhi hanumankavach |॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥

    Panchamukhi hanumankavach॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥श्री हनुमान जी ऐसी देवता है जो हमेशा अपने भक्तों का संकट निवारण करके सब के ऊपर कृपा बरसाती है. श्री पंचमुखी हनुमान कवच पढ़ने से सभी भक्तों का कष्ट, दुख ,बाधा और अशोक परिणाम दूर होकर शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है.

  • Nakshatra

    Nakshatra

    Nakshatra क्या है 27 नक्षत्रों का गणित, कौन से नक्षत्र का क्या होता है असर अश्विनी, भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आद्रा, पुनर्वसु पुष्य, अश्लेशा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढा, उत्तराषाढा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती।

  • पितृपक्ष 2024 | Pitrupaksha 2024

    पितृपक्ष 2024 | Pitrupaksha 2024

    पितृपक्ष केव्हा,का आणि त्याबद्दल संपूर्ण माहिती 18 सप्टेंबर ते 2 ऑक्टोबर पितृपक्ष यंदा 18 सप्टेंबर ते 2 ऑक्टोंबरया असा पितृपक्ष आहे. पितृ पक्ष म्हणजे नेमके काय नेमके काय ? पितृपक्षभाद्रपद कृष्ण प्रतिपदेपासून भाद्रपद कृष्ण अमावस्येपर्यंत जो कालावधी असतो त्याला पितृपक्ष असं म्हटलं जात यालाच पितृपंधरवाडा असे म्हणतात. भाद्रपद कृष्ण पक्षात केलेली श्राद्धे महालये असतात कारण…

  • स्वामी समर्थ: बाधाओं से पार पाने का आध्यात्मिक ब्लूप्रिंट Badha mukti upay

    स्वामी समर्थ: बाधाओं से पार पाने का आध्यात्मिक ब्लूप्रिंट Badha mukti upay

    स्वामी समर्थ के ‘बाधा मुक्ती’ उपाय: जीवन की चुनौतियों से पार पाने की दिव्य कुंजी Badha mukti upay “स्वामी समर्थ: बाधाओं से पार पाने का आध्यात्मिक ब्लूप्रिंट” Badha mukti upay आज की दुनिया में हम सभी किसी न किसी रूप में बाधाओं का सामना करते हैं। चाहे वो व्यक्तिगत हो, आर्थिक हो, या फिर मानसिक…

  • Kalbhairav astakam | कालभैरव अष्टकम: भक्ति और तंत्र की शक्ति

    Kalbhairav astakam | कालभैरव अष्टकम: भक्ति और तंत्र की शक्ति

    कालभैरव स्तोत्र: अर्थ आणि महत्त्व Kalbhairav astakam | कालभैरव स्तोत्र कालभैरव हे भगवान शंकराचे एक उग्र रूप आहे, जे काळाचे आणि मृत्यूचे रक्षणकर्ता मानले जाते. कालभैरवाची उपासना हिंदू धर्मात विशेषतः वाराणसीमध्ये प्रचलित आहे. कालभैरव स्तोत्र, विशेषतः ‘कालभैरवाष्टक’, ही स्तुती आद्य शंकराचार्यांनी रचली आहे. या स्तोत्राच्या पठणामुळे भक्तांना भीती, वाईट शक्ती आणि विपरीत परिस्थितींवर विजय मिळविण्याची…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *