आपकी कुंडली में बुध ग्रह अशुभ है? तो करे महत्वपूर्ण उपाय बुध के सरल उपाय !!

“Overcoming the Malefic Effects of Mercury in Your Horoscope: Simple Remedies for Budh Grah” बुध ग्रह के उपाय

बुध ग्रह के उपाय करणे से हमे जो अशुभ फल मिल्राहे है . शिक्षण मे या सभी कामो मे परेशानी हो रही है. बुध ग्रह के उपाय

  • बुधवार से शुरू कर 40 दिन तक रोज सुबह गाय को हरा
  • चारा खिलायें ।
  • करें ।
  • साबुत हरे मूंग बुधवार के दिन भिखारी या ब्राह्मण को दान
  • बुधवार का व्रत रखें।
  • दुर्गा उपासना या नव दुर्गा का पाठ करें ।
  • तांबे के पत्तर में छेद करके दरिया में बहा दें ।
  • बकरी या तोता पालना लाभकारी होगा ।
  • हिजड़ों को बुधवार के दिन हरी चूड़ियां तथा हरे वस्त्र दान करें ।
  • बुधवार के दिन हरा चारा (हरी घास) गाय को खिलावें ।
  • बेटी, बहन, बुआ, मौसी एवं साली से आशीर्वाद प्राप्त करें ।
  • कमर में बेल्ट बांधें ।
  • घर में तुलसी का पौधा आरोपित करें ।
Budha grah ke upay | बुध ग्रह के उपाय, बुध ग्रह को मजबूत करणे केलीय उपाय

बुध ग्रह शांति केलीय कोनसा दान करे | budh grah ke daan

बुध पुष्य योग में पन्ना दान करने से दोष की शांति होतं चाहि है । ग्यारह बुधवार पर्यन्त पांच कन्याओं को हरे वस्त्र दान तर्प करने से कल्याण होता है ।

बुध की अनुकूलता हेतु औषधि स्नान budh grah ka aaushadhi

बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्ति को बुधवार को स्नान करते समय जल में जायफल, गोरोचन, पीपरामूल, गाय के गोबर तथा अक्षत आदि मिलाकर स्नान करना चाहिये, इससे दोष समाप्त होता है। सूर्य ग्रह के उपाय

बुध की अनुकूलता हेतु दान करे | budh ka dan konse kare

बुध ग्रह से संबंधी दान बुध के वार बुधवार या बुध नक्षत्र अश्लेषा, ज्येष्ठा या रेवती में करना चाहिए । दान में स्वयं के वजन के बराबर हरी मूंग, हरे वस्त्र, हरे फल, हरी मिठाई, कांसा, धारण पीतल, हाथीदांत, मूंग, पन्ना, स्वर्ण, कपूर, शस्त्र, फल, षड्स भोजन धृत, पूष्प, दक्षिणा साहित ब्राह्मण को या देवी माता के मंदिर में दान करना चाहिए।

बुध गृह का इस तरह कीजिये जाप होगी सभी मनोकामनाए पूरी. budh grah ka jaap konsa kare, budh grah ka beej mantra.

जिन जातक की पत्रिका में बुध कमजोर हे उन्हें बुध गृह को बलवान बनाने के लिए या बुध ग्रह की शांति के लिए बुध भगवान का मंत्र 36,000 बार अनुष्ठान करके तुलसी की माला से स्वयं जाप करना चाहिए या किसी योग्य ब्राह्मण द्वारा संकल्प देकर जप का अनुष्ठान करवाना चाहिए। जितनी संख्या में जप हुए हो उसका दशांश अर्थात दसवा भाग (10%) मंत्र संख्या से हवन करना चाहिए। हवन की मंत्र संख्या के दशांश का तर्पण करना चाहिए। तथा तर्पण के दशांश का मार्जन करना चाहिए। यदि हवन, तर्पण तथा मार्जन जातक न कर सकें या न करवा सकें तो उतनी ही संख्या के जाप और करने चाहिए ।

बुध मंत्र का जापबुध ग्रह का बीज मंत्र
ॐ बुं बुधाय नमः ॐ ब्राँ ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

बुध के लिए निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए।
ॐ बुं बुधाय नमः

बुध ग्रह का बीज मंत्र
जपनीय मंत्र – ॐ ब्राँ ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

जानिए कैसे करते है बुध ग्रह का व्रत. budh grah ka varat

45, 21 या 17 बुधवारों तक करना चाहिये । हरे रंग का वस्त्र धारण करके ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः इस मंत्र का 17, 5 या 3 माला जप करे । भोजन में नमक रहित मूंग से बनी चीजे खाना चाहिये । जैसे मूंग का हलवा, मूंग की पंजीरी, मूंग के लड्डू इत्यादि । भोजन से पहले तीन तुलसी के पत्ते चरणामृत या गंगाजल के साथ खाकर तब भोजन करे । इस व्रत के करने से विद्या और धन का लाभ होता है। व्यापार में उन्नति होती है और शरीर स्वस्थ रहता है

बुध के अन्य उपाय budh grah ke upay

  • गाय को चारा खिलाये ।
  • गणेशजी के मंदिर में पालक हरी सब्जी तथा दुर्वा चढाए एक वर्ष तक नित्य । वर्ष के अंत में मंदिर में झंडा लगवाये ।
  • गणेशजी के 12 नामो का जाप नित्य करे ।

श्रीसङ्कष्टनाशनगणेशस्तोत्रम्

: पंचायतन देवता ध्यान मंत्र

प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम् । भक्तावासं स्मरेन्नित्यमायुष्कामार्थसिद्धये ।। १ ।। प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम् । तृतीयं कृष्णपिङ्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम् ॥ २ ॥ लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च । सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्णं तथाष्टमम् ।। ३ ।। नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम् । एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम् ॥ ४ ॥


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *