वास्तु शास्त्र

वास्तू में अंकशास्त्र का उपयोग वास्तू में अंकशास्त्र | vastu main anka shastra

वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र दशदिशा

ब आप कोई मकान, जमीन, फ्लैट, आदि खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले आपके मन में यही प्रश्न उठता है कि अमुक अंक का मकान,प्लॉट,फ्लैट मेरे लिए शुभ होगा या नहीं? अमुक शहर में इसकी खरीदारी करके वहां रहना फलदायक होगा या नहीं? विभिन्न प्रकार के प्रश्न मन में आते हैं और शंकाएं पैदा होती | है अतः इन सभी समस्याओं का समाधान वास्तु और अंक ज्योतिष में मिलता है |

कौन सा अंक किस ग्रह से जुड़ा हुआ है यह इस प्रकार से है-

अंक ग्रहअंक ग्रह
1सूर्य 6शुक्र
2चंद्र 7वरुण
3बृहस्पति 8शनि
4हर्षल 9मंगल
5बुध

वास्तु शास्त्र में इन अंकों और ग्रहों का महत्वपूर्ण स्थान है, जिनके ज्ञान के अभाव में वास्तु अधूरा रह जाता है | आपकी जो जन्म तिथि है आपका मूलांक का कहलाता है | इस अंक का अधिपति ग्रहों को हमेशा ही प्रभावित करता है |

उदाहरण के लिए माना कि आपकी जन्म तारीख 26 है तो 2+6=8 आपका जन्म अंक का हुआ और अंक का अधिपति ग्रह शनि है | यह ग्रह आपके जीवन पर सबसे अधिक प्रभाव डालेगा क्योंकि शनि ग्रह आपके जन्म तिथि अंक 8 का अधिपति ग्रह है|

विभिन्न तरंगे उत्पन्न न करने के कारण अंक एक-दूसरे के मित्र, सम या शत्रु भी होते है | विभिन्न ग्रहों से जुड़े होने के कारण अंकों के विभिन्न शुभ रंग भी होते हैं |

१ . सूर्य के 1 मित्र अंक 2,4,7 है और इनका शुभ रंग सुनहरा पीला, ताम्मबाई सुनहरा भूरा है |

२ . चंद्र के अंक 2 के मित्र अंक 1,4,7 है और इनका शुभ रंग हल्के से गहरा हरा, सफेद और क्रीम है |

३ . बृहस्पति के अंक 3 के मित्र अंक 6,9 है और इनका शुभ रंग पीला , पर्पल , गुलाबी और जामुनी है |

४ . हर्षल के अंक 4 के मित्र अंक 1,2,7 है और इनका शुभरंग स्लेटी, हल्का नीला है |

५ . बुध के अंक 5 के सभी अंक मित्र हैं और इनका शुभ रंग सफेद स्लेटी और सभी रंगों के हलके शेड है |

६ . शुक्र के अंक 6 के मित्र अंक 3,6,7,9 है और इनका शुभ रंग हल्के से गहरा नीला और गुलाबी है |

७ . शनि के अंक 8 के मित्र अंक 1,3,5,6 है और इनका शुभ रंग गहरा स्लेटी काला ,गहरा नीला और जामुनी है |

८ . वरुण के अंक 7 के मित्र अंक 2,1,4 है और इनका शुभ रंग हरा, पीला, सफेद है |

आपके जन्म अंक की तरह कि आप भवन, फ्लैट के नंबर और जगह का नाम का अंक जानने के लिए सूची इस प्रकार से देखें-

अंग्रेजी वर्णमाला
के अक्षर
अंक निर्धारण
A , I ,J , Q ,Y
B , K , R
C , G , L , S
D , M , T
E , H , N , X
U , V , W
O , Z
F . P
1
2
3
4
5
6
7
8

यदि आपकी जन्म तारीख 12 है तो आपका जन्म मूलांक 12 यानी कि 1+2= 3 होगा | और यदि आपका फ्लैट नंबर 87 है तो फ्लैट का नंबर अंक 8+7= 15 =1+5 =6 होगा |

देहरादून (DEHRADUN) में फ्लैट लेना है तो देहरादून का अंक होगा 4552 1465 = 4+5+5+2+1+4+6+5=32 = 3+2=5 |

आपका मूलांक 3 है, फ्लैट नंबर 6 है और देहरादून का अंक 5 है तो क्रमशः फ्लैट और देहरादून के अंक 6 ,5 आपके जन्म अंक के मित्र है | क्योंकि बृहस्पति के अंक 3 के मित्र अंक 6 व 9 है तथा बुध के अंक 5 के सभी अंक मित्र होते हैं | इसलिए आपके लिए यह फ्लैट देहरादून में लेना शुभ होगा | …

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *