अक्षय तृतीया | Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया का फल अक्षय यानी कि कभी न मिटने वाला होता है. अक्षय तृतीया पर दान पुण्य का भी अत्यंत महत्व है. इस दिन किए गए दान का कई गुना फल प्राप्त होता है. इस बार अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जाएगी.

(पितरों की आत्मशांति, अक्षय यश, लक्ष्मी प्राप्ति एवं कीर्ति हेतु)

वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya कहते हैं।

इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा, श्री विष्णु भगवान की पूजा, और श्रीकृष्ण भगवान की पूजा करने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है.

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए और अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी जी को श्री सूक्त से 16 बार कुमकुमार्चना करनी चाहिए. इस दिन किए हुए दान, होम, स्नान, जप आदि पुण्य कर्मों का अक्षय फल होता है।

इस दिन उपवास करके भगवान विष्णु, लक्ष्मी, श्रीकृष्ण का पूजन किया जाता है।

इस दिन सोना खरीदा जाता है | इसदिन पित्रों के प्रति कुम्भ दान किया जाता है |

जो कर्म (काम) का कभी क्षय नहीं होना चाहिए ऐसे शुभ कर्म इस दिन करने चाहिये |

इस दिन जौ के दान का विशेष माहात्म्य बताया गया है, क्योंकि सभी धान्यों का राजा जौ को माना जाता है।

इस दिन नर-नारायण, परशुराम तथा हयग्रीव अवतरित हुए थे। इसलिए इस दिन इनकी जयंती भी मनाई जाती है।

इस दिन विवाह आदि शुभ कार्य करने की भी परंपरा है।

भगवान बदरीनारायण के कपाट भी इसी दिन खुलते हैं।

पुराणों के अनुसार इसी दिन से सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ हुआ था। विष्णु धर्मोत्तर पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति एक भी अक्षय तृतीया का व्रत कर लेता है, वह सब तीर्थों का फल पा जाता है।

Akshaya Tritiya vaibhavguru

रोगनाशासाठी मंत्र

रोगनशेषानपहंसि तुष्टा

रुष्टा तु कामान् कसलानभीष्टान् ।

त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां

त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥

  • षष्ठी पूजन

    षष्ठी पूजन

    षष्ठी पूजन

  • Panchamukhi hanumankavach |॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥

    Panchamukhi hanumankavach |॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥

    Panchamukhi hanumankavach॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥श्री हनुमान जी ऐसी देवता है जो हमेशा अपने भक्तों का संकट निवारण करके सब के ऊपर कृपा बरसाती है. श्री पंचमुखी हनुमान कवच पढ़ने से सभी भक्तों का कष्ट, दुख ,बाधा और अशोक परिणाम दूर होकर शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है.

  • Nakshatra

    Nakshatra

    Nakshatra क्या है 27 नक्षत्रों का गणित, कौन से नक्षत्र का क्या होता है असर अश्विनी, भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आद्रा, पुनर्वसु पुष्य, अश्लेशा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढा, उत्तराषाढा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती।

  • होरा कुंडली का फलादेश कैसे करे ? | Hora kundali fal.

    होरा कुंडली का फलादेश कैसे करे ? | Hora kundali fal.

    होरा कुंडली का फलादेश कैसे करे ? | Hora kundali fal. होरा कुंडली में राशि के दो भाग करने पर हर विभाग 15 अंश का होगा । उसे होरा कहते है । इसका कारक ग्रह गुरु है । इस वर्ग से जातक की सम्पत्ति के बारे में तथा आर्थिक लाभों के बारे में जानकारी मिलती…

  • How to read Hora kundali | होरा कुंडली का महत्व कैसे देखे, उदाहरण के साथ.

    How to read Hora kundali | होरा कुंडली का महत्व कैसे देखे, उदाहरण के साथ.

    जन्म कुंडली तथा होरा कुंडली का महत्व कैसे देखे, उदाहरण के साथ | How to read Hora kundali प्रत्येक राशि में दो होरा होती है । इससे पहले राशियों को दो भागों में विभाजित करना चाहिये । ये दो विभाजन सम एवं विषम राशियों के है। मेष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु एवं कुंभ राशियां विषम…

  • वर्गोत्तम गृह किसे कहते हैं? | what is vargotam in vedic astrology ?

    वर्गोत्तम गृह किसे कहते हैं? | what is vargotam in vedic astrology ?

    वर्गोत्तम गृह किसे कहते हैं? यदि कोई गृह लग्न कुंडली में नीच अवस्था में है तथा नवमांश कुंडली के कीस राशि में है तो क्या वर्गोत्तम होगा vargotam. वर्गोत्तम (vargotam) ग्रह : जो ग्रह वर्गोत्तम होता है वह अत्यंत ही शक्तिशाली एवं विशेष प्रभवकारक होता है। यह ग्रह विशेष शुभ फल देने का सामर्थ्य रखता…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *