अक्षय तृतीया | Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया का फल अक्षय यानी कि कभी न मिटने वाला होता है. अक्षय तृतीया पर दान पुण्य का भी अत्यंत महत्व है. इस दिन किए गए दान का कई गुना फल प्राप्त होता है. इस बार अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जाएगी.

(पितरों की आत्मशांति, अक्षय यश, लक्ष्मी प्राप्ति एवं कीर्ति हेतु)

वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya कहते हैं।

इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा, श्री विष्णु भगवान की पूजा, और श्रीकृष्ण भगवान की पूजा करने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है.

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए और अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी जी को श्री सूक्त से 16 बार कुमकुमार्चना करनी चाहिए. इस दिन किए हुए दान, होम, स्नान, जप आदि पुण्य कर्मों का अक्षय फल होता है।

इस दिन उपवास करके भगवान विष्णु, लक्ष्मी, श्रीकृष्ण का पूजन किया जाता है।

इस दिन सोना खरीदा जाता है | इसदिन पित्रों के प्रति कुम्भ दान किया जाता है |

जो कर्म (काम) का कभी क्षय नहीं होना चाहिए ऐसे शुभ कर्म इस दिन करने चाहिये |

इस दिन जौ के दान का विशेष माहात्म्य बताया गया है, क्योंकि सभी धान्यों का राजा जौ को माना जाता है।

इस दिन नर-नारायण, परशुराम तथा हयग्रीव अवतरित हुए थे। इसलिए इस दिन इनकी जयंती भी मनाई जाती है।

इस दिन विवाह आदि शुभ कार्य करने की भी परंपरा है।

भगवान बदरीनारायण के कपाट भी इसी दिन खुलते हैं।

पुराणों के अनुसार इसी दिन से सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ हुआ था। विष्णु धर्मोत्तर पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति एक भी अक्षय तृतीया का व्रत कर लेता है, वह सब तीर्थों का फल पा जाता है।

Akshaya Tritiya vaibhavguru

रोगनाशासाठी मंत्र

रोगनशेषानपहंसि तुष्टा

रुष्टा तु कामान् कसलानभीष्टान् ।

त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां

त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥

  • षष्ठी पूजन

    षष्ठी पूजन

    षष्ठी पूजन

  • Panchamukhi hanumankavach |॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥

    Panchamukhi hanumankavach |॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥

    Panchamukhi hanumankavach॥ श्रीपञ्चमुखी हनुमत्कवचम् ॥श्री हनुमान जी ऐसी देवता है जो हमेशा अपने भक्तों का संकट निवारण करके सब के ऊपर कृपा बरसाती है. श्री पंचमुखी हनुमान कवच पढ़ने से सभी भक्तों का कष्ट, दुख ,बाधा और अशोक परिणाम दूर होकर शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है.

  • Nakshatra

    Nakshatra

    Nakshatra क्या है 27 नक्षत्रों का गणित, कौन से नक्षत्र का क्या होता है असर अश्विनी, भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आद्रा, पुनर्वसु पुष्य, अश्लेशा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढा, उत्तराषाढा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती।

  • गोमती चक्र के टोटके लाभ दायक फायदे | गोमती चक्र उपाय gomati-chakra-laabh-or-upay

    गोमती चक्र के टोटके लाभ दायक फायदे | गोमती चक्र उपाय gomati-chakra-laabh-or-upay

    गोमती चक्र के टोटके लाभ दायक फायदे | गोमती चक्र उपाय gomati-chakra-laabh-or-upay गोमती चक्र हा चमत्कारिक असा दगड आहे. तो नदीत सापडतो. अनेक तांत्रिक कामात त्याचाउपयोग केला जातो. उदा. आजारापासून मुक्तता, मानसिक शांततेसाठी, घरात बाहेरीलबाधा निवारणासाठी, व्यवसायातं यश येण्यासाठी, कार्यसिद्धीसाठी, व्यवसाय वृद्धीसाठी११ गोमती चक्र, सहा हकिक खडे, ह्या दोन्ही वस्तू तुमच्या नावांवर अभिषेक करुनएकत्र उत्तर…

  • प्रेम संबंधों में समस्याओं का ज्योतिषीय समाधान: अनोखे और प्रभावी उपाय | Love Problem

    प्रेम संबंधों में समस्याओं का ज्योतिषीय समाधान: अनोखे और प्रभावी उपाय | Love Problem

    🌟 प्रेम संबंधों में समस्याओं का ज्योतिषीय समाधान: अनोखे और प्रभावी उपाय 🌟 Love Problem प्रेम जीवन में समस्याएँ आना आम बात है, लेकिन जब रिश्तों में गलतफहमी, दूरी या मनमुटाव बढ़ने लगे, तो ज्योतिषीय उपाय कारगर साबित हो सकते हैं। यहाँ कुछ अद्भुत और प्रभावी उपाय दिए जा रहे हैं जो प्रेम संबंधों को…

  • अंक 0-9 अंक तक भाग्य फल क्या मिलेगा | Ank shastra

    अंक 0-9 अंक तक भाग्य फल क्या मिलेगा | Ank shastra

    अंक 0-9 अंक तक भाग्य फल क्या मिलेगा | Ank shastra प्रत्येक अंक में एक निश्चित शक्ति विद्यमान रहती है। जो कि वस्तुओं केआपसी गूढ़ संबंध एवं प्रकृति के गूढ़ सिद्धान्तों पर आधारित है। इसका पता मानव को तबचला जब मानव ने अंकों को एक क्रम 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8,…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *